World cup 2023 IND vs AUS: वर्ल्ड कप 2023 से पहले भारतीय टीम के लिए परेशानी नजर आ रही है | क्योंकि इस समय फॉर्म में चल रहे शुभमन गिल ( Shubhman Gill ) इस समय डेंगू से जूझ रहे हैं | हो सकता है कि शुभमकी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले पहले मुकाबले में नहीं खेल पाएंगे | हालांकि उसे समय बीसीसीआई मेंशुभ्मन गिल को लेकर कोई जानकारी नहीं है | लेकिन मुखिया खोज राहुल द्रविड़ में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया है कि वह 36 घंटे मैं इस बात का में फैसला करेंगे कि में शुभमन गिल खेलेंगे या नहीं |
Shubhman Gill Recovery News: आपको बता दे की बीसीसीआई के 113 नाम ना बाहर करने की शर्त परपीटीआई कोयह बताया कि चलने वाला के बाद शुभमन गिल ( Shubhman Gill ) को तेज बुखार है | जांच के बाद पता चल के उन्हें डेंगू है | इसके बाद मेडिकल टीम उन पर नजर रख रही है | शुक्रवार को हर परीक्षण होंगे और फिर यह फैसला किया जाएगा कि उन्हें खेलना है या नहीं | इसका मतलब दिल के टेस्ट की रिपोर्ट शनिवार को आएगी जिसके बाद भारतीय टीम यह फैसला करेगी की शुभमन गिल टीम का हिस्सा रहेंगे या नहीं | यदि रिपोर्ट पॉजीटिव आई है तो हो सकता है कि शुभ मंगल कुछ माचो के लिए टीम से बाहर हो जाएंगे |
मुख्य कोच राहुल द्रविड़ में शुभमन गिल को लेकर दिया बड़ा बयान
World cup 2023 IND vs AUS: भारतीय टीम के मुख्य कोच राहुल नगर में शुभ मंगलवार लेकर एक बड़ा बयान दिया है | उन्होंने कहा है की शिवलिंग तकनीकी रूप से पहले में से बाहर नहीं है मेडिकल टीम उसे पर नजर रख रही है | शनिवार को यह फैसला लिया जाएगा शुभमन गिल पहले मैच में खेलेंगे या नहीं | इससे पहले बीसीसीआई में मेडिकल अपडेट में बताया था कि वह बीमार है और मेडिकल टीम उनका नजर रखे हुए हैं | आपको बता दे की शुभ मंगल पिछले एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भारत के सबसे सफल बल्लेबाज में से एक है |
डेंगू से भरने में कितना समय लगता है
World cup 2023 IND vs AUS: समानता क्या डेंगू से उभरने में एक व्यक्ति को 10 दिन का सलाह लगता है यदि प्लेटलेट्स ना ज्यादा करनी आती है तो डेंगू से उभरने में और अधिक समय लग सकता है | एक्सपर्ट्स के मोबके अगर सामान्य बुखार है तो शुभ मंगल एंटीबायोटिक इंजेक्शन लेकर भी खेल सकते हैं लेकिन यह टीम और शुभमन गिल का फैसला होगा | आपको बता दें कि पिछले कुछ मुकाबले में शुभ मंदिर में रोहित शर्मा के साथ जबरदस्त बल्लेबाजी की है और उन्होंने अब तक 1200 रन बनाए हैं |
Shubhman Gill Recovery News: यदि शुभ्मन गिल ( Shubhman Gill ) को डेंगू से उभरनेमें ज्यादा समय लगता है तो वह शुरुआत के कुछ माचो में नहीं खेल पाएंगे | यदि ऐसा ही रहा तो अफगानिस्तान के खिलाफ 11 अक्टूबरको होने वाला मुकाबला और पाकिस्तान के खिलाफ 14 अक्टूबर को होने वाला मुकाबला है अभीशुभ्मन गिल नहीं खेल पाएंगे | और यदि ऐसा होता है तो यह भारतीय टीम के लिए बहुत बड़ा झटका है |