IPL 2024 PBKS News: जैसा की आप सभी जानते है की BCCI ने IPL 2024 Auction के लिए सभी टीमो से रिलीज अरे रिटन खिलाड़ियों की लिस्ट बनाई है | जिसके लिए आखिरी तारीख 15 नवंबर, बीसीसीआई के नोटिस जारी करने के बाद सभी टीमें अपनी रिलीज और रिटर्न खिलाड़ियों की लिस्ट बना रही है | लेकिन ऐसे में पंजाब किंग्स ( PBKS News ) की तरफ से न्यूज़ आ रही है कि उनकी तरह से कुछ खिलाड़ियों को टीम से बाहर किया जाएगा, जिसमें एक बड़ा नाम Sam Curran का है |
दोस्तों यदि आप भी पंजाब की उसके बहुत बड़े फैन हैं और यह जानना चाहते हैं कि आईपीएल 2024 ऑप्शन में पंजाब किंग्स अपने किन खिलाड़ियों को रिलीज करने वाली है, तो आज कैसे चलेगी मैं हूं आपको वह सभी जानकारी देना चाहते हैंइसलिए आप हमारे से लेकर को अंत तक पूरा जरूर पड़े |
आगे बढ़ने से पहले आप सभी से एक निवेदन है यदि आपने अभी तक हमारेव्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन नहीं किया है तो इसे अभी ज्वाइन करें क्योंकि यहां आपको आईपीएल 2024 की सभी जानकारी घर बैठे ही प्राप्त हो जाएगी |
IPL 2024 Auction PBKS Release Players List
IPL 2024 Auction: आईपीएल 2024 की शुरुआत से पहले आईपीएल 2024 नीलामी होने वाली है, जिसके लिए बीसीसीआई ने नोटिस जारी कर दिया है, दिसंबर के महीने में आईपीएल 2024 ऑक्शन किया जाएगा | इस समय सभी टीम में अपने रिटर्न खिलाड़ियों की लिस्ट बनाने में लगी हुई है | हुए पंजाब की उसकी तरफ से यह खबर आ रही है कि वह अपने पांच खिलाड़ियों को रिलीज करने वाली है, जिसमें Sam Curran का भी नाम शामिल है |
PBKS Release Players List
आईपीएल 2024 के नीलामी में पंजाब किंग्स जिन खिलाडियो को अपने टीम से रिलीज़ करने वाला है, उन सभी की सूचि हम आपको निचे बता रहे | बता दे की अभी तक ऑफिसियल तरीके से पंजाब किंग्स ने कोई भीUpdate नहीं दी है लेकिन fans का कहना है की IPL 2024 auction से पहले पंजाब किंग्स अपने इन 5 खिलाडिओं को रिलीज़ कर सकता है |
Rishi Dhawan
PBKS Release Players List में सब से पहला नाम Rishi Dhawan का आ रहा है | बता दे की आईपीएल 2022 के मेगा नीलामी में PBKS ने ऋषि धवन को 55 लाख रूपये में ख़रीदा था | Rishi dhawan ने अब तक पंजाब किंग्स के 38 मुकाबले खेले है, जिसमे इन्हों ने 25 विकेट हासिल किए है | इनका एवरेज 34.24 है और रन रेट की बात करे तो 7.98 है |
आईपीएल मुकाबलों में Rishi Dhawan ने पंजाब किंग्स के लिए कई मैच खेले है | लेकिन PBKS को in से जितनी उम्मीदें थी वो उसे पूरा नहीं कर पायें | इसलिए हो सकता है की IPL 2024 auction में PBKS उन्हें अपनी टीम से निकाल दे |
Shahrukh Khan
PBKS Release Players List में दूसरा नाम शाहरुख़ खान का है, जिसे पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2023 के नीलामी में 9 करोड़ की बड़ी रकम के साथ अपने टीम में शामिल किया था | शाहरुख़ खान ने अपने करियर की शुरुवात 2021 में की थी | पंजाब किंग्स के लिए इन्हों ने कुल 33 मुकाबले खेले है जिसमे इन्हों ने 400 से ज्यादा रन बनाये है |
लेकिन PBKS ने शाहरुख़ खान को एक फिनिशर के रूप में शामिल किया था, जिसे शाहरुख़ खान पूरा करने से चुकते नजर आये है | इसलिए हो सकता है की IPL 2024 auction से पहले इन्हें अपनी टीम से निकल दे |
BHANUKA RAJAPAKSA
PBKS Release Players List मैं तीसरा नाम BHANUKA RAJAPAKSA का है, जिसे पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2023 नीलामीमें 55 लाख में खरीदा था | श्रीलंका के बल्लेबाज को पंजाब किंग ने अपने बैटिंग लाइनों को मजबूत करने के लिए टीम में शामिल किया था, जहां BHANUKA RAJAPAKSA चार मुकाबले में 71 रन बनाए | जिस वजह से टीम नहीं है और ज्यादा मौके नहीं दिया, इसलिए हो सकता है कि आईपीएल नीलामी 2024 से पहले पंजाब किंग्स ने अपनी टीम से बाहर कर दे |
Sam Curran
Sam Curran, IPL Auction 2023 के सब महेंगे खिलाडी है इन्हें पंजाब किंग्स ने 18.5 करोड़ रूपये में ख़रीदा था | इंग्लैंड के इस All-rounder के लिए कई टीमें पीछे पड़ी थाई लेकिन PBKS ने बड़ी रकम के साथ इन्हें अपने squad में शामिल किया | हालाँकि PBKS ने अपने इस महेंगे खिलाडी से जितनी उम्मीदें की थी उसे Sam Curran पूरा नहीं कर पाए | 14 मुकाबलों में इन्हों ने 489 रन बनाये और 10 विकेट लिए |
आंकड़ो पर नजर डाले तो Sam Curran का पदर्शन अच्छा रहा लेकिन, हो सकता है PBKS इन्हें रिलीज़ करे और दोबारा से अपने टीम में शामिल करे | क्यूंकि अगर PBKS IPL Auction 2024 में Sam Curran को रिलीज़ करती है तो उनके पर्स में ज्यादा पैसे होने खिलाडियो की बोली लगाने के लिए |