Business Ideas: स्वागत है दोस्तों आपका हमारे आज के इस लेख में जहा एक बार फिर हम आपके लिए एक और नया बिज़नेस आइडियाज ले कर आये है | आज हम आपके लिए एवरग्रीन बिज़नेस आइडियाज लेकर आयें है | जिससे आप कम निवेश में भी ज्यादा मुनाफा कमा सकते है |
लेकिन आगे बढ़ने से पहले आप सभी से निवेदन है की यदि आप ने अभी तक हमारे Whatsapp Group को ज्वाइन नहीं किया है तो इसे अभी ज्वाइन करे क्यूंकि यहाँ आपको सभी जानकारी घर बैठे ही प्राप्त हो जाएगी |
Karva chauth business ideas in india
Karva chauth business ideas in india: जैसा की आप सभी जानते है की इस समय Karva chauth बहुत ही नजदीक है | और Karva chauth ख़ास तौर पर महिलाओं के लिए होता है इसलिए ऐसे में यदि आप कोई अच्छा सा बिज़नेस शुरू करते है तो कम समय में ही ज्यादा मुनाफा कमा सकते है और अपने बिज़नेस को सफल बना सकते है |
दोस्तों Season Business Ideas उन लोगो के लिए फायेदे मंद होता है जो कम समय में ही अपने बिज़नेस को सफल बना चाहते है | इसलिए यदि आप इस समय कोई बिज़नेस शुरू करना चाहते है तो हम आपके लिए Karva chauth business ideas in india ले कर आये है जिन्हें आप 10 हज़ार के कम निवेश के साथ भी बिज़नेस शुरू कर सकते है |
Mehndi design business plan
Karva chauth के मौके पर महिलाये मेहंदी शोक से लगाती है क्यूंकि मेहंदी के बिना श्रृंगार अधुरा माना जाता है | और आज के समय Mehndi design business plan की डिमांड बहुत बढ़ गयी है इवेंट के मौके पर Mehndi design एक हाँथ में मेहंदी लगाने का 500 से 600 रूपये चार्ज करते है | वही अगर ब्राइडल मेहंदी लगाना हो तो रेट और बढ़ जाता है |
शादी के सीजन में भी आप अच्छी कमाई कर सकते है | Mehndi design business plan शुरू करने के लिए आपको केवल 10 हज़ार निवेश करने जरुरत है, उसके बाद आपको लोगो से संपर्क करना है जिससे ज्यदा से ज्यादा लोग आपके बिज़नेस के बारे में जान सके |
Thali decoration business plan in india
Karva chauth पर महिलाये थाली को सजाती है, आपके पास एक और शानदार अवसर है एक और जबरदस्त बिज़नेस की शुरुवात करने की | Karva chauth पर आप महिलाओं को थाली सजा कर दे सकते है जिसके लिए आप पैसे ले सकते है और एक थाली के 500 से 1000 रुपये तक चार्ज कर सकते है |
Makeup business in india
Karva chauth पर सभी महिलाये सुन्दर दिखने के लिए अपना मेकअप करवाती है, जिस वजह से पार्लरों में काफी भीड़ देखने को मिलती है | ऐसे में यदि आप अपना Makeup business in india शुरू करते है और Home Service या Door Service की सुविधा देते है तो आप बहुत पैसे कमा सकते है | कम निवेश के साथ ही आप ज्यादा मुनाफा कमा सकते है |