Vedanta Share Latest News Hindi : वेदांत में हर दिन कोई ना कोईबड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है, विधाता डी मर्जर के बाद एक और बड़ी खबर इस समय आई है जिसके बारे मेंहम आपको इसे लेकर बताने वाले हैं |
लेकिन इससे पहले कि हम आपको वेदांता शेयर न्यूज के बारे में बताएं यदि आप हमारे वेबसाइट पर पहली बार आए हैं और आपको शेयर मार्केट से जुड़ी सभी जानकारी प्राप्त करनी है तो हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को जरूर ज्वॉइन करें यहां आपको शेयर मार्केट से जुड़ी सभी जानकारी प्राप्त हो जाएगी |
Vedanta Share Latest News Hindi
तो दोस्तों जैसा कि हमने पहले ही आपसे कहा है कि वेदांता कंपनी से हर दिन बड़ी खबरें निकाल कर सामने आ रही है | ऐसे में अब कंपनी केनिदेशक मंडल में फैसला लिया है की कंपनी अपना कर्ज़ कम करेगी | और इस कर्ज को कम करने के लिए कंपनी ने अपनी स्टील संपत्ति बेचने का फैसला किया है | इसके अलावा कंपनी इन स्टील संपत्तियों की बिक्री मार्च 2024 मेंशुरू करेगी |
दोस्तों यह बात वेदांता कंपनी के अध्यक्ष श्री अनिल अग्रवाल ने सीएनबीसी tv18 को इंटरव्यू देते हुए कहीं है | पिछले कुछ समय से वेदांत के शहर में काफी मंडी और गिरावट देखने को मिल रही थी | इसके बाद पिछले पांच दिनों में वेदांता कंपनी के शेयर में काफी बढ़ोतरी देखने को मिली है | पिछले मंगलवार को कंपनी के शेयर टी चार फ़ीसदी बढ़कर ₹230 के स्तर पर पहुंच गई है |
इसी बीच कंपनी के अध्यक्ष श्री अनिल अग्रवाल नेकहा है कि कंपनी के पास इस स्थिति से निकलने के केवल दो ही रास्ते बचे हैं | जिनमें से एक है पुनर्वित आर दूसरा है पुनर भुगतान | इसी बीच घरेलू ब्रोकरेज फॉर्म कोटक सिक्योरिटीज ने कहा है कि अब वेदांता कंपनी के लिए ऐसा करने का समय आ गया है |
इन सब के बीच कोटक सिक्योरिटी में वेदांत के स्टॉक के लिए अपना लक्ष्य ₹200 तय किया है | वही कोटक सिक्योरिटी के अभी₹200 के लक्ष्य के साथ मेदांता के स्टाफ पर सेल रेटिंग बरकरार रखी है | ब्रोकरेज फॉर्म का कहना है कि इसलिए 1 साल में रहता के शहर में काफी गिरावट आई हैपिछले साल कंपनी के शेयर में 27 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली है |
वेदांत कंपनी के शेर जनवरी 2023 में 316 रुपए के नीचे स्तर पर कारोबार कर रहे थे लेकिन आज अक्टूबर 2023 में ₹200 के स्तर तक गिर गए हैं | यह गिरावट 27 फीसदी से भी ज्यादा है | तो दोस्तों अगर हम वेदांता कंपनी के शेरके 52 सप्ताहके अधिकतम स्तर को देखें तो कंपनी का शेर 340 रुपए है जबकि कंपनी के शेयर का 52 सप्ताह का निचला स्तर 208 रुपए हैं |
Disclaimer: प्यार निवेशk.in पर दी जा रही जानकारी सिर्फ एजुकेशन पर्पस के लिए है यह कोई निवेश की सलाह नहीं है | फिनो aisa.in पर सिर्फ शेयर मार्केट में लिस्टेड कंपनी के शेयर कैसे परफॉर्म कर रहे हैं वह जानकारी आप तक पहुंचाई जाती है, जिससे कि आप और शेर के बारे में रिसर्च कर सके और शेयर बाजार मेंअपनी सूझबूझ के साथ निवेश कर सके, धन्यवाद!