Bihar Train Accident: बिहार में दिल्ली – कामाख्या नॉर्थ एक्सप्रेस के पटरी से उतरने पर एक बड़ा हादसा दिखने को मिला जहां हताहत कई लोगो की मृत्यु हो गई। रिपोर्ट के मुताबिक अब 6 की मृत्यु और 100 से ज्यादा लोग घायल हो चूके है। 12506 दिल्ली – कामाख्या नॉर्थ एक्सप्रेस पटरी से उतरने पर कई ट्रेनों को रद्द और डायवर्ट कर दिया गया है पूरी सूंची यहां देखें।
Buxar Train Accident: बुधवार को बिहार के राघुनाथ स्टेशन के करीब 12506 दिल्ली – कामाख्या नॉर्थ एक्सप्रेस के 12 से अधिक डब्बे पटरी से उतर गाए हैं। किसके पास 21 से अधिक ट्रेनों को कैंसल कर दिया गया है और कुछ ट्रेनों को डायवर्ट कर दिया गया है।
बता दे की इस हादसे में अब तक 6 लोगों की मौत बताई जा रही है और वहि 100 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं।
Train accident today: भोजपुर के एमसी प्रमोद कुमार ने जानकारी दी है कि 6 लोगों की मौत Buxar Train Accident में हुइ है। वहि रेलवे आधिकारी द्वारा ये सूचना दी गईं है की 12506 दिल्ली – कामाख्या नॉर्थ एक्सप्रेस के 12 से अधिक डब्बे पटरी से उतर गाए हैं।
बिहार की राजधानी में पीएमसीएच, एम्स और आईजीआईएमएस सहित आरा, बक्सर और पटना के अस्पतालों में Bihar Train Accident में घायल हुए लोगों के लिए बेड तैयार किया जा रहा है।
- UP Police Bharti 2025: यूपी पुलिस भर्ती 2025, योग्येता, दस्तावेज़, ऑनलाइन आवेदन कैसे करे सभी जानकारी
- किसान स्प्रे पंप सब्सिडी योजना 2025: Kisan Spray Pump Subsidy Yojana 2025,ऑनलाइन आवेदन, पात्रता और पूरी जानकारी
- फ्री सिलाई मशीन रजिस्ट्रेशन 2025 MP: Free Silai Machine Yojana 2025 MP,ऑनलाइन आवेदन, पात्रता और जरूरी दस्तावेज़
Bihar Train Accident: कब हुई दुर्घटना
Bihar Train Accident News:पीटीआई ने भारतीय रेलवे के एक आधिकारी द्वारा ये जानकारी दी के Bihar Train Accident रात को 9:30 बजे बक्सर के दानापुर डिवीजन में रघुनाथ स्टेशन के करीब हुई।
12506 डाउन नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस, जो 7:45 में दिल्ली के आनंद विहार से रवाना हुईं और गुहाटी में कामाख्या को जा रहि थी, लेकिन बिच रास्ते में ही इसके डब्बे पटरी से उतर गाए।
21 से ज्यादा ट्रेनों को रद्द कर दिया गया
Buxar Train Accident: 12506 दिल्ली – कामाख्या नॉर्थ एक्सप्रेस के हादसे के बाद रेलवे मंत्रालय द्वारा सूचना दी गई है की 21 से ज्यादा ट्रेनों को रद्द कर दीया गया है।
सभी रद्द हुए ट्रेनों की सूचना आप नीचे देख सकते हैं।
पटना-पुरी स्पेशल (03230), सासाराम-आरा स्पेशल (03620), भभुआ रोड एक्सप्रेस स्पेशल (03617), पटना – डीडीयू मेमू पास स्पेशल (03203), पटना-बक्सर मेमू पास स्पेशल (03375)। इसके अलावा, दो ट्रेनों को आंशिक रूप से रद्द कर दिया गया है और उनमें शामिल हैं: पटना-डीडीयू एक्सप्रेस (13209) जो आरा तक चलेगी और डीडीयू-पटना एक्सप्रेस (13210), जो आरा तक ही चलेगी।
Train accident today: वहि कुछ ट्रेनों को डायवर्ट कर दीया है जिनकी सूचना नीचे दि गई है।
पुणे-दानापुर एसएफ एक्सप्रेस (12149), पाटलिपुत्र एसएफ एक्सप्रेस (12141), डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस (12424), विक्रमशिला एक्सप्रेस (12368), कामाख्या एक्सप्रेस (15623), गुवाहाटी एक्सप्रेस (15633) शामिल हैं। राजेंद्र नगर टर्मिनल तेजस राजधानी एक्सप्रेस (12310), भागलपुर गरीब रथ एक्सप्रेस (22406), एनवीटी आरडीपी एक्सप्रेस (22488) शामिल हैं।