Most Expensive Share In World: जैसा कि आपने सुना है कि शेयर मार्केट एक ऐसा कुआं है जो पूरे देश की प्यास बुझा सकता है। तो यह बात बिल्कुल सच है क्योंकि शेयर मार्केट ही वह जगह है जहां दुनिया की छोटी से ले कर बड़ी-बड़ी कंपनियां लिस्टेड होती है।
और उन्ही बड़ी कंपनियों में से कुछ कुछ कंपनियां इतनी बड़ी होती है कि उनके एक शेयर की कीमत इतनी ज्यादा होती है कि कोई आम निवेशक उन्हें खरीद ही नहीं पाता है।
तो आज इस लेख में हम आपको दुनिया के 3 सबसे महंगे शेर के बारे में बताएंगे। साथ यह भी जानेंगे कि आखिर दुनिया का सबसे महंगा शहर कौन सा है। और उसे कंपनी का मालिक कौन है ?
चलिए शुरू करते है।
3 दुनिया के सबसे महंगे शेयर | Duniya ka sabse mehanga stock
ये रहे वो दुनिया के 3 सबसे महंगे शेयर।
3. NVR
NVR एक अमेरिका पर आधारित कंपनी है जो घर बनाती और बेचती है, साथ ही लोगों को घरों के लिए लोन भी देती है।
ये कंपनी Ryan Homes, NVHomes, और Heartland Homes नामी ब्रांड के अंदर काम करती है। ये कंपनी अमेरिका की काफी ज्यादा बड़ी कंपनी है जो घर बनाती और बेचती है।
और इतनी बड़ी बिजनेस की वजह से इस कंपनी के 1 शेयर की कीमत है $3300 जो भारतीय रुपए में ₹27000 होती है।
2. Seaboard Corporation
सीबोर्ड कॉर्पोरेशन अमरीका की एक Multinational कंपनी है। Agribusiness यानी खेती बाड़ी और transportation पर आधारित है।
इस कंपनी के 1 शेयर की कीमत है $4,000 से भी ज्यादा। जो भारतीय रुपए में होती है ₹300000 से भी ज्यादा।
1. Berkshire Hathaway ( दुनिया का सबसे महंगा शेयर )
Berkshire Hathaway अमरीका की एक multinational company है जिसके मालिक है “ Warren Buffett “।
ये कंपनी insurance, railroads, energy, जैसी काफी सारी अलग अलग बिजनेस पर आधारित है। साथ ही इस कंपनी के पास काफी सारी बड़ी बड़ी कंपनियों जैसे Apple, Coca Cola, America Express में काफी ज्यादा निवेश कर रखा है।
और तो और ये कंपनी काफी ज्यादा लोकप्रिय है अपने Long Term investment Approach ( यानी लॉन्ग टर्म निवेश करने के तरीके ) के लिए।
साथियों Berkshire Hathaway के एक शेयर की कीमत है $5,42,625 यानी लग भाई 4.5 करोड़ रुपए।