Neeraj Chopra Asian Games 2023: जैसा कि हम सभी जानते हैं कि इस समय चीन में एशियन गेम्स को आयोजित किया गया है | जहां भारतीय खिलाड़ी फिर से अपना जलवा दिखा रहे हैं | भारत के दो खिलाड़ियों ने पुरुष भला फेंक के फाइनल में पहले और दूसरे पोजीशन पर अपनी जगह बनाई और एक नया इतिहास रच दिया |
Neeraj Chopra Asian Games javelin throw final updates: एशियन गेम्स के पुरुष भाला फेंक फाइनल में नीरज चोपड़ा और किशोर जेना गोल्ड और सिल्वर मेडल जीत का भारत का नाम रोशन कर दिया है | एक तरफ जहां गोल्ड और सिल्वर मेडल भारत के नाम हुए तो वहीब्राउन मेडल जापान के डीन रॉड्रिक ने हासिल किया | पाकिस्तान के यासिर मोहम्मद चौथे स्थान पर रहे |
एक समय ऐसा था कि किशोर इस इवेंट में नीरज से आगे भी हो गए थे लेकिन इसके बाद नीरज ने वापसी की और फिर उनके आसपास भी कोई नहीं आ पाया | नीरज चोपड़ा ने 88.88 मीटर की थ्रू फेंकी तो वहीं किशोर जेना ने 87.54 मीटर की थ्रो फेंकी |
asian games 2023 india medals: भारत ने रचा इतिहास
दोस्तों इस एशियन गेम्स में भारत में खुद अपना ही रिकॉर्ड तोड़ा है | ऐसा पहली बार हुआ है भारत की भारत मेंएशियन गेम्स में सबसे ज्यादा मेडल हासिल किए हो | और ऐसा भारत के सभी एथलीट्स द्वारा मुमकिन हो पाया है क्योंकि इन लोगों कीशानदार प्रदर्शन के कारण ही आज भारतएशियन गेम्स किया सभी इवेंट में मेडल हासिलकर रहा है |
भारत के लिए यह बड़ी बात है क्योंकि कल तक हमारे लिए सिल्वर और ब्राउन मेडल ही ज्यादा अहमियत रखते थे | लेकिन अब नीरज चोपड़ा औरकिशन अंजना जैसे खिलाड़ियों के कारणभारत के लिए गोल्ड मेडल जीतना एक साधारण सा कार्य हो गया है | हालांकि ऐसा करना इतना भी आसान नहीं है लेकिन यह सब कुछ हमारे खिलाड़ियों की शानदार प्रदर्शन के कारणही मुमकिन हो पाया है |
इसलिए हमें चाहिए कि हम अपनेखिलाड़ियों को और ज्यादा सपोर्ट करें ताकि वह अपनाशानदार प्रदर्शन से इसी तरह देश के लिए और मेडल लेकर आए और पूरी दुनिया में देश का नाम रोशन करें |
दोस्तों क्याआप किशोर जाना के बारे में पूरी जानकारी चाहते हैं जिन्होंनेएशियन गेम्स में पुरुष भाला फेंक फाइनल में सिल्वर मेडल हासिल किया है | तोआप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके उनके बारे में पूरी जानकारी हासिल कर सकते हैं |
neeraj chopra asian games, live news, Neeraj Chopra Asian Games 2023, javelin throw asian games, asian games medal table, asian games javelin throw, asian games 2023 india medals, asian games medal table 2023, asian games 2023 medal tally live,