एसआईपी अकाउंट कैसे खोले: काफी सारे लोग आज भी इस बात पर भरोसा करते हैं कि अगर उन्हें निवेश करना हैं तो उनके पास काफी सारे पैसे होने ही चाहिए नहीं तो निवेश का कोई फायदा नहीं। लेकिन साथियों ऐसा सोचना सही नहीं है।
क्योंकि आज के समय में निवेश के ऐसे ऐसे तरीके निकल चुके हैं जिनकी मदद से आप कम पैसों से भी निवेश शुरू कर सकते हो।
उन्ही तरीकों में से एक है SIP।
और आज के इस लेख में हम यही जानेंगे कि SIP क्या होता है और एसआईपी अकाउंट कैसे खोलें।
एसआईपी क्या है | SIP kya hai
SIP म्युचुअल फंड में निवेश करने का एक तरीका होता है जिसमे लोग हर महीने एक Fixed Amount म्युचुअल फंड में निवेश करते है। बिल्कुल किसी चीज की Subscription की तरह।
SIP full form
SIP – Systematic Investment Plan
एसआईपी अकाउंट कैसे खोले | सिप अकाउंट कैसे बनाएं
एसआईपी अकाउंट खोलने के लिए नीचे दिए गए Steps को अच्छे से फॉलो करे।
1.म्युचुअल फंड प्लेटफार्म का चुनाऊ
एसआईपी अकाउंट बनाने के लिए आपको सबसे पहले एक म्युचुअल फंड प्लेटफार्म का चुनाव करना पड़ता है। जिसके माध्यम से आप म्युचुअल फंड में निवेश करेंगे।
यह रहे कुछ म्युचुअल फंड प्लेटफार्म के नाम जिनसे आप अपनी एसआईपी की शुरुआत कर सकते हो।
- Groww
- Zerodha Coin
- ET Money
- Paytm Money
- Axis Direct
- Kuvera
- HDFC Securities
- ICICI Direct
- Reliance Money
- SBI Mutual Fund App
और याद रहे म्युचुअल फंड प्लेटफार्म का चुनाव करते समय उस प्लेटफार्म की अच्छे से जानकारी निकल लेना। की वो प्लेटफार्म कैसा है, इसका Customer Service, सुरक्षा, Reputation ( नाम ) कैसा है आदि।
2. Official Website में जाए और Log In करे
एक अच्छे म्युचुअल फंड प्लेटफार्म के चुनाव के बाद, उस प्लेटफार्म के वेबसाइट में जाए और अपना नया अकाउंट बनाएं। वही अगर अकाउंट पहले से बना हुआ है तो वेबसाइट पर जाकर Log In करें।
3. KYC करे
फिर वेबसाइट में केवाईसी की प्रक्रिया को पूरा करें। KYC की प्रक्रिया को पूरा करने के लिए आपको इन सभी दस्तावेज की आवश्यकता होगी।
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- पासपोर्ट
- पासपोर्ट साइज फोटो
- निवास प्रमाण पत्र ( Address Proof )
- वोटर आईडी कार्ड ( Voter ID Card )
- Bank Statement
4. अपने रिस्क लेने की क्षमता का पता लगाना
आप जिस भी म्युचुअल फंड प्लेटफार्म में अपना अकाउंट बनाएंगे। तो वह प्लेटफार्म आपसे आपके रिक्स के संबंधित कुछ जरूरी सवाल पूछेगा। और आप कौन सवाल हो का सही-सही जवाब देना है।
जिससे आखिर में यह पता चलेगा कि आपका रिस्क लेने की क्षमता कितनी है और आपको किस प्रकार के म्युचुअल फंड में एसआईपी करवाना चाहिए।
5. म्यूचुअल फंड का चयन
इन सभी सवाल जवाब और केवाईसी के बाद आपको अपने पसंद के म्युचुअल फंड का चयन करना होगा। म्युचुअल फंड का चयन करते समय आपको ये अच्छे से पता होना चाहिए की एक अच्छा म्युचुअल फंड कैसे चुनते है।
अगर आपको यह बात पता है तो आप यह भी अच्छे से जानते होंगे कि एक अच्छे म्युचुअल फंड को चुनने के लिए आपको आपके रिस्क की क्षमता, माली हालत, फाइनेंशियल लक्ष आदि के बारे में अच्छा से पता होना चाहिए।
नहीं तो आप म्युचुअल फंड का चयन करते समय कोई बहुत बड़ी गलती कर बैठेंगे।
6. एसआईपी का पैसा और समय चुनें
एसआईपी कब से शुरू करनी है, कितने पैसे हर महीने निवेश करने है, किस तारीख से एसआईपी की शुरुआत करनी है। इन सभी चीजों का चुनाव करें।
7. बैंक अकाउंट को जोड़े
अपने बैंक अकाउंट को अपने म्युचुअल फंड प्लेटफार्म से जोड़े। जिससे, वह प्लैटफॉर्म हर महीने आपके अकाउंट से शिप के लिए पैसे काट सके।
8. Confirm करे
इन सभी प्रक्रिया को पूरी करने के बाद वापस से सभी चीजों को एक बार फिर से चेक करें कि कहीं कोई गलती तो नहीं हुई है। अगर कोई गलती हुई है तो उसे ठीक करके कंफर्म कर दे।
एसआईपी अकाउंट कैसे खोले – Conclusion
एक बात याद रखिएगा, जिस तरह कम पैसों में बिजनेस की शुरुआत हो सकती है। ठीक उसी तरह कम पैसों में निवेश की भी शुरुआत हो सकती है बस फर्क यह है कि शायद आपको थोड़ा ज्यादा समय लगे। बस उससे ज्यादा कुछ नहीं।
अगर आप कम पैसों से ही निवेश शुरू करते हो तो आप कम से कम उन लोगों से तो आगे ही रहोगे जिन्होंने अभी तक निवेश शुरू भी नहीं किया है।
बाकी ऊपर बताए हुए तरीके की मदद से आप एसआईपी अकाउंट खोल सकते है। और एसआईपी में निवेश करना शुरू कर सकते हैं।
साथी अगर आपको अपने पैसे सही जगह निवेश करने हैं अच्छे तरीकों के साथ तो आप हमारे Telegram और WhatsApp Group को ज्वाइन कर सकते है।