टेम्पर्ड ग्लास बनाने का बिजनेस: जब कोई व्यक्ति मोबाइल खरीदना है तो उसे मोबाइल के साथ-साथ और भी कई जरूरी चीजें जैसे हेडफोन, कवर, टेंपरेड ग्लास आदि को खरीदना होता है। और इन्हीं जरूरी चीजों को “ Mobile Accessories ( मोबाइल एक्सेसरीज ) “ कहा जाता है।
जिनकी डिमांड आज के समय में काफी ज्यादा है और भविष्य में और भी ज्यादा होने वाली है।
एक रिसर्च के अनुसार पूरे विश्व में 2021 तक मोबाइल एक्सेसरीज की Market Size $248 Billion था जो 2030 तक बड़ कर $355 Billion होने वाला है।
तो आज के इस लेख में हम मोबाइल फोन के इन एसेसरीज में से टेम्पर्ड ग्लास के बारे में विस्तार से जानेंगे। कि अगर किसी को अपना खुद का टेंपल ग्लास बनाने का बिजनेस शुरू करना है तो कैसे कर सकता है आदि सब कुछ।
चलिए शुरुआत करते है।
टेम्पर्ड ग्लास क्या है | स्क्रीन गार्ड क्या होता है
टेम्पर्डग्लास एक ऐसा कांच या ग्लास होता है जिसे लोग अपने मोबाइल फोन की स्क्रीन पर लगाते है। ताकि उनके फोन पर Scratch या कोई और नुकसान न हो सके।
टेम्पर्ड ग्लास के फायदे
यह रहे टेम्पर्डग्लास से कुछ फायदे, जिनकी वजह से हर कोई अपने फोन पर टेम्पर्डग्लास लगता है।
- फोन की स्क्रीन को दाग से बचाता है।
- उंगलियों के निशानों से बचाता है।
- कम पैसों में मिल जाता है।
- फोन की स्क्रीन की मजबूती को बढ़ाता है जिससे गिरने पर ज्यादा नुकसान नहीं होता है।
- फोन फिर देखने में और अच्छा लगता है।
टेम्पर्ड ग्लास बनाने का बिजनेस – जगह का चयन
टेम्पर्डग्लास बनाने के बिजनेस में आपको कुछ ज्यादा जगह की जरूरत नहीं पड़ेगी क्योंकि इसमें जो मशीन लगती है वह छोटी ही होती है जो आप किसी डेस्क पर भी रख सकते हो।
लेकिन टेम्पर्डग्लास बनने के बाद उन्हें रखने के लिए और पैक करने के लिए कुछ जगह की आवश्यकता होगी। अगर आसान शब्दों में कहे तो इस बिजनेस के लिए आपको कम से कम 200 गज फुट जगह की जरूरत पड़ेगी।
और जगह का चयन करते वक्त यह बात ध्यान में रखें की उसे जगह पर आपको बिजली पानी मजदूर आने जाने की सुविधा आदि जैसी चीजों में आसानी हो।
टेम्पर्ड ग्लास बनाने का बिजनेस – License
इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको इन लाइसेंस और पंजीकरण की आवश्यकता होगी।
- Business Registration
- GST Registration
- MSME Aadhar Registration
- Trade License
टेम्पर्ड ग्लास बनाने का बिजनेस – कच्चा माल
टेम्पर्डग्लास बनाने में कोई ज्यादा कच्चा माल नहीं लगता है। आपको बस “ एंटी शौक स्क्रीन प्रोटेक्टर फिल्म ( anti shock screen protector film ) “ कि आवश्यकता होती है।
टेम्पर्ड ग्लास बनाने का बिजनेस – मशीन
टेम्पर्डग्लास बनाने के लिए आपको एक खास तरह की मशीन की जरूरत होती है जिसका नाम है “ Mobile Tempered Glass Cutting Machine “ या मोबाइल स्क्रीन गार्ड मशीन।
टेम्पर्ड ग्लास बनाने की मशीन की कीमत
टेम्पर्डग्लास बनाने में जो मशीन लगता है उसकी कीमत लगभग 2 लाख से 3 लाख तक होती है।
टेम्पर्ड ग्लास बनाने का बिजनेस – निवेश
टेम्पर्डग्लास बनाने के बिजनेस में आपको कम से कम 2 से 5 लाख निवेश करने होंगे। जिस्म का मशीन कच्चा माल जगह आदि जैसी चीजें शामिल है।
टेम्पर्ड ग्लास बनाने का बिजनेस – लाभ
अगर लाभ की बात करें तो टेम्पर्डग्लास आप ₹20 से ₹30 रुपए में बना सकते हो और उसे ₹80 से ₹100 में आराम से बाकी सकते हो।
टेम्पर्ड ग्लास बनाने का बिजनेस – Conclusion
टेम्पर्ड ग्लास एक फोन के लिए उसकी सुरक्षा का काम करता है जो की बहुत जरूरी भी है। क्योंकि आज के समय के फोन भी काफी ज्यादा महंगे महंगे होते हैं और यह कोई नहीं चाहेगा कि उनके फोन जरा से गिरने से खराब हो जाए।
तो इस कारण और इसके साथ-साथ और भी कई अन्य कारण की वजह से यह एक बहुत ही अच्छा बिजनेस आइडिया है।
और इस लेख में हमने आपको इस बिजनेस आइडिया से संबंधित सभी जरूरी चीजें बताई है। तो इसी तरह और भी अन्य अच्छे-अच्छे बिजनेस आइडिया और फाइनेंस से जुड़ी चीजों के लिए हमारे Telegram Channel और Whatsapp Group को फॉलो करे।