WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Youtube Group Join Now

सेनेटरी पैड बनाने का बिजनेस: एक अच्छा बिजनेस, काफी भारी डिमांड के साथ

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Youtube Group Join Now

Table of Contents

सेनेटरी पैड बनाने का बिजनेस: लड़कियां जैसे-जैसे बड़ी होती है उन्हें Periods होना शुरू होता है। और उस पीरियड्स के समय में उन्हें सेनेटरी पैड का उपयोग करना पड़ता है। जिससे उन्हें बाद में उन्हें कोई खतरनाक बीमारी या नुकसान ना हो। 

और आपकी जानकारी के लिए बता दे की जब लड़कियां 9 से 16 साल के उम्र के बीच में होती है तो उन्हें पीरियड्स होना शुरू होता है और इस समय को “ menarche ( मेनार्च ) “ कहते है। 

और फिर जब लड़कियों की उम्र 45 से 55 के बीच की हो जाती है तो उन्हें पीरियड्स होना बंद हो जाता है। और उस समय को “ Menopause ( माइनोपॉस ) “ कहते है।

और एक बार जब लड़कियों को पीरियड्स होना शुरू हो जाता है तो उन्हें हर महीने किसी एक दिन पीरियड्स होता है जिसके लिए उन्हें सेनेटरी पैड को पहनना ही पड़ता है। 

लेकिन बहुत ही अफसोस के साथ ये कहना पड़ रहा है कि हमारे देश भारत में बहुत कम ही ऐसी महिलाएं होती है जो सेनेटरी पैड का उपयोग करती है। 

नीचे दिए हुए इमेज से आप इस बात को और अच्छे से समझ सकते हो।

सेनेटरी पैड बनाने का बिजनेस | Sanitary pad banane ka business | 
सेनेटरी पैड बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करे

Statsofindia नामी वेबसाइट के अनुसार भारत में 15 – 24 साल की महिलाओं में 50% से ज्यादा महिलाएं अपने पीरियड्स में कपड़ों का उपयोग करती है ना कि सैनिटरी पैड का।

यह तो बात रही सिर्फ भारत की अगर हम पूरे विश्व की बात करें तो आप समझ ही सकते हो कि भविष्य में सेनेटरी पैड की डिमांड कितनी ज्यादा बढ़ने वाली है।

तो आज के इस लेख में हम इसी सेनेटरी पैड बनाने के बिजनेस के बारे में बात करेंगे तो चलिए शुरू करते हैं।

सेनेटरी पैड क्या है

ये एक ऐसी चीज होती है, जिसे महिलाएं अपने Periods के समय में पहनती है। बाकी अगर बात की जाए कि सेनेटरी पैड कैसा होता है तो यह कागज और कपड़े की तरह होता है। जो Cotton और Rayon जैसी चीजों से मिल कर बना होता है। 

और यह बात याद रहे की सेनेटरी पैड का उपयोग सिर्फ एक बार ही होता है उससे ज्यादा नहीं। 

सनेर्टरी पैड के फायदे

सेनेटरी पैड पहनने से महिलाओं को काफी फायदे होते हैं जिनमें से कुछ फायदे ये है।

  • महिलाओं को साफ सुथरा रखता है
  • कपड़ों में दाग लगने से बचाता है
  • Periods के समय में महिलाओं को आराम पहुंचता है
  • सेनेटरी पैड पहनना काफी आसान होता है

सेनेटरी पैड बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करे

सेनेटरी पैड बनाने का बिजनेस | Sanitary pad banane ka business | 
सेनेटरी पैड बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करे
Sanitary Pad Banane Ka Business

अगर आपको भी अपना खुद का सेनेटरी पैड बनाने का बिजनेस शुरू करना है तो आप नीचे दिए गए इन तारीख को को फॉलो करें।

बिजनेस प्लान बनाए

सीधे बिजनेस को शुरू करने से पहले इन बातों पर जरूर ध्यान दे कि आपको अपना माल किन लोगों को बेचना है, कितने पैसों में माल तैयार करना है, मार्केट में किन किन भाव पर सेनेटरी पैड मिल रहे है, किस तरह का पैड ज्यादा बिकता है, आपको अपने पैड कहा कहा बेचने है आदि। 

अगर आप इन सभी चीजों पर अच्छे से ध्यान देकर अपने बिजनेस की शुरुआत करोगे तो आपका बिजनेस जरुर सफल होगा। बोलने का मतलब यह है कि बिजनेस प्लान जरूर बनाएं यह बहुत जरूरी होता है।

लाइसेंस और पंजीकरण ( Registeration )

अपने बिजनेस क्या एक अच्छा सा प्लान बनाने के बाद इन सभी लाइसेंस और पंजीकरण को पूरा करें।

  • Business Registration
  • Trademark License
  • BIS Certificate
  • Trade License
  • GST Registration

सही जगह का चयन करे 

अपने बिजनेस के हिसाब से एक अच्छी जगह का चयन करें। अच्छी जगह यानी ऐसी जगह जहां आपको बिजली, पानी, अच्छी Transportaion की सुभीदा, अच्छे मजदूर आदि मिल सके। 

सैनिटरी पैड को बनाने के बाद आपको उसे किसी अच्छी जगह पर रखना होगा इसके लिए आपको खाली जगह की आवश्यकता पड़ेगी। 

मां के चलिए इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको कम से कम 2000 से 2500 वर्ग फीट एरिया की आवश्यकता होगी।

Raw Materials खरीदे

इस बिजनेस में आपको इन सभी ( Raw Materials ) कच्चे मला की जरूरत पड़ेगी।

  • सेल्यूलोज पल्प ( Cellulose Pulp )
  • नॉन वोवन फैब्रिक ( Non-Woven Fabric )
  • सिलिकॉन पेपर ( Silicon Paper )
  • सुपर अब्सॉर्बेंट पॉलीमर ( Absorbent polymer )
  • पोलीप्रोपलीन बैक शीट ( Polypropylene Back Sheet )  
  • हॉट मेल्ट सील ( Hot melt seal )  

जरूरी मशीनें खरीदे

सेनेटरी पैड बनाने के लिए बाजार में दो तरह के मशीन उपलब्ध है।

  1. स्वचालित ( Automatic ) नैपकिन मेकिंग मशीन

यह ऐसी मशीन होती है जिसे आप काफी ज्यादा मात्रा में सेनेटरी पैड का उत्पादन ( Production ) कर सकते हो। और यह पूरी तरह से स्वचालित होता है। लेकिन इसका मतलब यह नहीं है की आपको किसी भी मजदूर की जरूरत नहीं होगी। इसमें भी आपको मजदूर की जरूरत पड़ेगी।

मशीन की देखभाल करने के लिए, कच्चा माल डालने के लिए आदि। मशीन को चलाने के लिए आपको किसी भी मजदूर की आवश्यकता नहीं होगी। 

  1. अर्द्ध स्वचालित ( Semi-Automatic ) नैपकिन मेकिंग मशीन 

यह ऐसी मशीन होती है जिसमें आपको खुद भी कार्य करना पड़ता है यह पूरी तरह से स्वचालित नहीं होता है। लेकिन यह स्वचालित नैपकिन मेकिंग मशीन से काफी सस्ता भी होता है।

सेनेटरी पैड बनाने की मशीन की कीमत | Sanitery Pad Machine Price In Hindi

अगर सेनेटरी पैड मशीन की कीमत की बात करे तो,

  • स्वचालित ( Automatic ) नैपकिन मेकिंग मशीन को खरीदने के लिए 5 से 20 लाख रूपए लग सकते हैं।
  • अर्द्ध स्वचालित ( Semi-Automatic ) नैपकिन मेकिंग मशीन के लिए 2 से 10 लाख रूपए लग सकते है।

इन सभी चीजों को अच्छे से फॉलो करने के बाद आप अपने सेनेटरी पैड बनाने के बिजनेस की शुरुआत कर सकते हो।

सेनेटरी पैड बनाने का बिजनेस – लागत

अगर लागत की बात करें तो सेनेटरी पैड बनाने के बिजनेस में आपको कम से कम 7 से 12 लख रुपए लगेंगे। 

सेनेटरी पैड बनाने का बिजनेस – कमाई

सेनेटरी पैड बनाने के बिजनेस में आपकी कमाई इस बात पर निर्भर करती है कि आप कितने पैसों से इस बिजनेस की शुरुआत करते हो और हर पैड कितने का बेचते हो।

बाकी अगर एक Average की बात करे तो आप हर महीने ₹50 हजार से 1.5 लाख रूपए तक कमा सकते हो।

सेनेटरी पैड बनाने का बिजनेस – Conclusion 

इस लेख में हमने आपको सेनेटरी पैड बनाने के बिजनेस से संबंधित सारी जरूरी चीजें बताई है। साथ ही महिलाओं के पीरियड्स के बारे में भी जरूरी जानकारी प्रदान की है।

लेकिन हमारा आप से ये कहना है, कि अगर आपको कोई भी बिजनेस शुरू करना है तो उसके बारे में जितनी हो सके उतनी जानकारी हासिल करें और तब जाकर उस बिजनेस की शुरुआत करें।

सिर्फ हमारे या किसी और सिर्फ एक वेबसाइट के ऊपर निर्भर ना रहे। क्योंकि हो सकता है कि हमसे भी कोई जरूरी जानकारी छूट गई हो तो ऐसे में आप सभी दूसरी जगह से जानकारी प्राप्त करें और सही फैसला ले। और भविष्य में कामयाबी पाए।

बाकी और भी इसी तरह बिजनेस आईडियाज और निवेश से संबंधित जानकारी के लिए हमारे Telegram और Whatsapp Group को ज्वाइन करे।

 धन्यवाद !!!

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Youtube Group Join Now

मुझे ब्लॉग्गिंग में 1 वर्ष का Experience है और में आप लोगो को लेख द्वारा Business Ideas, Share Market और लेटेस्ट Jobs के बारे में जानकारी प्रदान करता हूँ |

Leave a comment