ब्लॉग क्या है: अरे कल मैंने दो लोगों को शेयर मार्केट के बारे में बात करते हुए देखा था भला यह शेयर मार्केट होता क्या है चलो गूगल से पूछता हु।
Ok Google !
शेयर मार्केट क्या है हिंदी में
यह चौथ ( 4 ) वाला तो मुझे बढ़िया लग रहा है चलो इस पर क्लिक करके इसे पूरा पढ़ता हूं।
यह रहा पूरा आर्टिकल अब इसे अच्छे से पढ़ लेता हूं और समझ जाता हूं कि यह शेयर मार्केट आखिर है क्या।
तो दोस्तों जैसा कि आपने देखा कि इस लड़के के मन में जो भी सवाल आया इसने गूगल से पूछा और उसे उसके सवाल का जवाब मिल गया।
तो अब जरा सोचिए कि उसे यह जवाब ( लेख / Article ) कहां से मिला ? अगर आप सोच रहे है कि गूगल ने उसे उसके सवाल का जवाब दिया। तो मैं आपको बता दूं कि आप एक बहुत बड़ी गलतफहमी में जो रहे हो।
क्योंकि गूगल एक सर्च इंजन ( Search Engine ) है। Bing और Yahoo की तरह। और सर्च इंजन का काम बस आपको आपके सवाल के अनुसार सही और संबंधित ( relevant ) जवाब प्रदान करना होता है।
तो अब मैं ही बताता हूं आपको।
असल में आप और हम जैसे कुछ लोग होते है जो किसी विषय पर लेख लिखते है। और उस लेख को Google और अन्य सर्च इंजन में डालते है।
फिर जब कभी भी कोई उसे विषय से संबंधित गूगल पर सर्च करता है तो उसे आपका और आपके जैसे कई सारे लोगों का लेख दिखाई देता है। जिसे वो पढ़ सकता है। और जानकारी प्राप्त कर सकता हैं।
लेकिन कोई भी व्यक्ति गूगल पर ऐसे ही अपना लेख नहीं डाल सकता हैं, इसके लिए उसे एक वेबसाइट बनाना पड़ता है। और उसी वेबसाइट के अंदर अपना खुद का ब्लॉग बनाना पड़ता है जिस पर वह लेख डाल सकते हैं।
अब आप में से कई लोग यह सोच रहे होंगे कि हमने वेबसाइट के तो बारे में सुना है लेकिन यह ब्लॉग,
ब्लॉग क्या होता है भाई। ( What is blog in Hindi )
तो ज्यादा सोचिए मत क्योंकि इस लेख के माध्यम से हम ये हो सब बातें जानेंगे की ये ब्लॉग क्या है और इससे संबंधित सभी जरूरी चीजें।
तो चलिए शुरुआत करते हैं।
वेबसाइट क्या है ?
काफी सारे वेब पेज के कलेक्शन को वेबसाइट कहा जाता है। जैसे www.finoacer.in
ब्लॉग क्या है ?
ब्लॉग एक तरह का वेबसाइट होता है जिस पर लोग अपने ख्याल, अनुभव या किसी विषय पर जानकारी लोगों के साथ शेयर करते हैं। जिसे लोग कभी भी आकर इंटरनेट पर पढ़ सकते हैं।
- Blog को हम वेबसाइट का एक हिस्सा ( Part ) भी कह सकते हैं।
ब्लॉग को आप एक डिजिटल डायरी भी समझ सकते हो जो इंटरनेट पर हमेशा उपलब्ध होता है। जिसे हर कोई आकर पढ़ सकता है और जरूरी जानकारी प्राप्त कर सकता हैं।
ब्लॉग लेखन क्या है
ब्लॉग लिखने की प्रक्रिया को ब्लॉग लेखन कहते है। मान लीजिए कि आप एक ब्लॉगर हो और आप एक लेख ( Blog / Article ) लिखते हो तो आप कुछ और नहीं बल्कि ब्लॉक लिखा नहीं कर रहे हो।
ब्लॉग + लेखन = ब्लॉग लिखना
ब्लॉगिंग क्या है ?
आसान भाषा में, ब्लॉगिंग का मतलब होता है किसी विषय पर लेख लिखना और उसे अपने वेबसाइट पर पब्लिश करना। साथ ही दूसरी जरूरी चीजें भी करना जैसे लेख को अपडेट करना, शेयर करना, link building करना, आदि।
या फिर एक ब्लॉग को चलाने के लिए जो जो जरूरी चीजें होती है जैसे लेख लिखना, उसे अपडेट करना, शेयर करना, link building करना, Seo करना आदि इन सब को करने की प्रक्रिया को ब्लॉगिंग कहते हैं।
ब्लॉग पर इन सब काम को करने को ही ब्लॉग्गिंग कहते हैं।
ब्लॉगर क्या है
आसान शब्दों में कहे तो जो व्यक्ति अपने ब्लॉग पर काम करता है उसे ब्लॉगर कहते हैं।
या फिर ब्लॉगर वह व्यक्ति होता है जो ब्लॉग के सभी जरूरी चीजों जैसे लेख लिखना, उसे अपडेट करना, शेयर करना, link building करना, Seo करना आदि को करता है।
ब्लॉग और वेबसाइट में क्या अंतर है ?
जैसा कि हमने इस लेकर शुरुआत में ही देखा था कि आप में से कई लोगों को वेबसाइट के बारे में पता है लेकिन बहुत से लोग ऐसे होंगे जिनका ब्लॉग क्या होता है इसके बारे में नहीं पता है।
तो चलिए अब जान लेते हैं कि आखिर इन दोनों में क्या अंतर है।
- ब्लॉग में आपको लोगों या सैनी नहीं करना होता है। लेकिन वेबसाइट में आपको लोगों या सिग्नल करना पड़ता है।
यह एक वेबसाइट है कोडिंग निंजस नाम की जिसमें आपको Log In या Sign Up करना पड़ता है।
यह एक ब्लॉग है जिसमें आपको कोई Sign In करने की आवश्यकता नहीं होती है।
- एक वेबसाइट को कंपनी Own करती है यानी चलाती है लेकिन एक ब्लॉग को कोई भी साधारण व्यक्ति Own कर सकता है।
- एक वेबसाइट का असल मकसद लोगों को अपनी प्रोडक्ट या सेवा बेचना होता है। वही एक ब्लॉग का असल मकसद होता है लोगों को किसी विषय पर जानकारी देना।
- वेबसाइट के अंदर कोई भी कमेंट नहीं कर सकते हो। वही ब्लॉग के अंदर आपको कमेंट करने का ऑप्शन मिलता है।
सभी ब्लॉग वेबसाइट होते है लेकिन सभी वेबसाइट ब्लॉग नही होते है।
इस स्टेटमेंट का मतलब यह है कि आप जितने भी वेबसाइट देखते हो उन सब के अंदर काफी सारे वेब पेज होते हैं साथ ही ब्लॉग भी होते हैं।
यानी एक वेबसाइट एक घर है जिसके अंदर उसके वेब पेज घर के कमरे होते हैं और ब्लॉग भी उन कमरों में से ही एक कमरा होता है।
यह एक वेबसाइट है similarweb.com जिसे सिमिलर Web नामी कंपनी चलती है। यह वेबसाइट काफी सारे वेब पेज से मिलकर बना है। और ब्लॉग इसका एक छोटा सा हिस्सा है।
आप देख ही सकते हो कि इस वेबसाइट में कितने सारे वेब पेज है जिनमें से एक ब्लॉग भी है।
ब्लॉग कितने प्रकार के होते है
ब्लॉग मुख्य रूप से 4 प्रकार के होते हैं।
- Personal Blogging
- Professional Blogging
- Affiliate Blogging
- Niche Blogging
Personal Blogging
ये ब्लॉगिंग की एक प्रकार है जिसमे ब्लॉगर अपने ख्याल, अनुभव या किसी विषय पर जानकारी लोगों के साथ शेयर करते हैं। साथ ही लोगों के साथ Connect भी करते है और पैसे भी कमाते है।
Business Blogging
जब कंपनी अपने बिजनेस को फैलाने, अपने प्रोडक्ट को बेचने, ज्यादा ट्रैफिक लाने और अपनी एक Brand Authority बनाने के लिए ब्लॉगिंग करती है तो उसे बिजनेस ब्लॉगिंग कहा जाता है।
Affiliate Blogging
ब्लॉगिंग की इस प्रकार में लोग दूसरी दूसरी कंपनियों के प्रोडक्ट और सेवाओं को बेचते है। इसके लिए ब्लॉगर अन प्रोडक्ट और सेवा पर अपना लिंक लगाते है। जिसे Affiliate Link कहा जाता है।
और जब कभी भी कोई इनके लिंक पर क्लिक करके कोई प्रोडक्ट खरीदता है इन्हे कंपनी Commission देती है।
Note :- Commission कितना मिलेगा, ये निर्भर करता है के आप कोन सा प्रोडक्ट बेचते हो और किस niche ( Finance, Tech, Health etc ) में बेचते हो।
Micro Niche Blogging
ये ब्लॉगिंग कि एक ऐसी प्रकार है जिसमे ब्लॉगर किसी बड़े विषय ( Broad Niche ) पर ब्लॉगिंग करने के बजाए उस विषय के किसी छोटे हिस्से पर ब्लॉगिंग करते है। और काफी सारे ब्लॉगर अपनी शुरुआती समय में इसे करते हैं।
चलिए लीजिए के आप एक नए ब्लॉगर हो और आप अपना Finance का ब्लॉग शुरू करना चाहते हो। तो आप सीधे फाइनेंस के ऊपर ब्लॉगिंग करने के बजाए उसे संबंधित छोटे विषय पर ब्लॉगिंग करोगे।
जैसे Share Market, Cryptocurrency, Nft, Gold, Bond, Commodities आदि।
ब्लॉग क्या है उदाहरण सहित समझाइए – FAQ
1.ब्लॉग का मतलब क्या है ?
ब्लॉग एक तरह का वेबसाइट होता है जिस पर लोग अपने ख्याल, अनुभव या किसी विषय पर जानकारी लोगों के साथ शेयर करते हैं।
2.ब्लॉगिंग क्या है in hindi ?
एक ब्लॉग को चलाने के लिए जो जो जरूरी चीजें होती है जैसे लेख लिखना, उसे अपडेट करना, शेयर करना, link building करना, Seo करना आदि इन सब को करने की प्रक्रिया को ब्लॉगिंग कहते हैं।
3.क्या मोबाइल से ब्लॉगिंग कर सकते हैं ?
जी हां ! आप मोबाइल से ब्लागिंग कर सकते हैं।
4.क्या ब्लॉगर अभी भी पैसा कमाते हैं ?
जी हां ! ब्लॉगर पहले भी पैसे कमाते थे अभी भी कमाते हैं और भविष्य में भी काम आएंगे।
ब्लॉग क्या है उदाहरण सहित समझाइए – Conclusion
किसी भी विषय के बारे में सिर्फ ऊपर ऊपर से जानने में और अच्छे से जानने में फर्क होता है। यू तो आप में से कई लोगों ने ब्लॉग के बारे में पहले शायद सिर्फ सुना ही होगा के अच्छा एक ब्लॉग ये होता है ऐसा होता है।
लेकिन आज आप लोगो ने ब्लॉग क्या है इसे अच्छे से जान लिया है। साथ ही इससे जुड़ी काफी जरूरी बातें भी।
तो हम ये समझ सकते है की हमारी कोशिश ( आपको अच्छी से अच्छी जानकारी देना ) सफल हुई।