सेलो टेप बनाने का बिजनेस: जैसे-जैसे दुनिया आगे बढ़ रही है, लोग उतने ही ज्यादा चीजों को ऑनलाइन मंगा रहे हैं। चाहे वह खाना हो दवाई हो या कोई और चीज हो।
तो अगर आप ध्यान दे तो इन सभी चीजों को लोगों के घर तक पहुंचने के लिए अच्छी पैकिंग का होना जरूरी है नहीं तो चीजों को नुकसान हो सकता है।
और चीजों की पैकिंग करने के लिए सेलो टेप जैसी चीजों का काफी ज्यादा उपयोग होता है।
जिस वजह से सेलो टेप या अधेसिव तपे की मांग बाजार में काफी ज्यादा है और भविष्य में और ज्यादा बढ़ने वाली है।
तो अगर ऐसे में आप इस डिमांड को समझ कर इस बिजनेस की शुरुआत करते हो तो आप अच्छा मुनाफा कमा सकते हो।
तो आज के इस लेख में हम सेलो टेप या अधेसिवे टेप बनाने के बिजनेस के बारे में ही विस्तार से जानेंगे चलिए शुरू करते हैं।
सेलो टेप के प्रकार ( Types Of Cello Tape )
मुख्य रूप से सेलो टेप के दो प्रकार होते हैं।
1. Transparent Tape ( ट्रांसपेरेंट टेप )
यह एक ऐसा टेप होता है जो बिल्कुल सरल होता है, जिसमें कुछ भी नहीं लिखा होता।
2.Printed Tape ( प्रिंटेड टेप )
इस टेप में किसी कंपनी का नाम या कुछ और चीज़ें लिखी होती है।
Cello Tape Making Business In Hindi – Location
सेलो टेप बनाने का बिजनेस शुरू करने के लिए आपको कम से कम 2000 से 3000 Sq ft जगह की जरूरत पड़ेगी।
और जगह का चुनाव करते समय यह बात ध्यान में रखे हैं कि उसे जगह पर आपको बिजली पानी मजदूर आने जाने की सुविधा अच्छी मिले नहीं तो आपको काफी दिक्कत हो सकती है।
Cello Tape Making Business In Hindi – Raw Materials
सेलो टेप का बिजनेस शुरू करने के लिए आपको इन कच्चे माल की आवश्यकता होगी।
- पेपर कोर ( Paper Core )
- BOPP रोल
- अधेसीव ग्लू ( Adhesive Glue )
- कलर पिगमेंट ( Colour Pigment )
Cello Tape Making Business In Hindi – Process
चलिए जानते हैं सेलो टेप बनाने की प्रक्रिया को बिल्कुल आसान तरीके से।
- सबसे पहले कोर पेपर को लेना है।
- फिर उन कोर पेपर को कोर कटिंग मशीन में डालना है।
- जब पेपर कोर, मशीन से कट कर निकल जाए तो उनको उठा कर कोर लोडर नामी मशीन में डालना पड़ता है।
- फिर जब को कोर लोड हो जाए यानी एक लंबी सी चीज में फिट हो जाए तो,
- उन को रिवाइंडिंग मशीन में डालना पड़ता है।
- कोर को रिवाइंडिंग मशीन में डालने के बाद उसमें BOPP रोल को भी जोड़ दें। जिससे आपका सेलो टेप बन कर तैयार हो जाएगा।
अगर आपको नहीं पता कि बाप रोल कैसा होता है तो आप इस फोटो में देख सकते हो।
सेलो टेप बनाने का बिजनेस – लाइसेंस और पंजीकरण
- GST Number ( 18% )
- Udyam Registration
- Trade License
- Trademark
Cello Tape Making Business In Hindi – Machine
इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको इन सभी मशीनों की आवश्यकता होगी।
- कोर पेपर कटिंग मशीन – कोर पेपर को काटने के लिए
- कोर लोडर मशीन – कटे हुए कर पेपर को लोड / रखने करने के लिए
- रिवाइंडिंग मशीन – कोर पेपर में टेप जोड़ने या लगाने के लिए
Cello Tape Making Business In Hindi – Price
सेलो टेप बनाने के बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको कम से कम 12 से 15 लख रुपए की लागत आएगी। जिम मशीन कच्चा माल आदि जैसी चीज भी शामिल होंगी।
Cello Tape Making Business In Hindi – Income
अगर इस बिजनेस में कमाई की बात करें तो आप जितने ज्यादा बॉक्स माल बना कर बेचेंगे आपको इतना फायदा होगा।
सेलो टेप के 1 बॉक्स में 72 pcs टेप होते है। और हर बॉक्स पर आप ₹150 से ₹200 कमा सकते हो।
और एक पूरे दिन में आप 15 से 20 बॉक्स तो बना ही सकते हो।
तो इस हिसाब से आप महीने के ₹60000 से ₹100000 तक कमा सकते हो।
सेलो टेप बनाने का बिजनेस – Conclusion
सेलो टेप और इसके जैसी कई सारी टेप का उपयोग काफी सारी चीजों में होता है। तो सेलो टेप का बिजनेस करना काफी फायदे का सौदा हो सकता है क्योंकि इसके डिमांड भी भर भर कर है।
बाकी इस लेख में हमने आपको सारी जरूरी जानकारी प्रदान कर दी है।
तो अगर आपको ऐसे ही और भी है बढ़िया-बढ़िया बिजनेस आइडिया और जरूरी फाइनेंस की बातों के बारे में जानना है तो हमारे Telegram और Whatsapp Group को ज्वाइन करें।
आपका स्वागत है !!!