Gold-Silver Price in Diwali: आज के इस ग्लोबलाइजेशन दौर में किसी एक देश में होने वाली दुर्घटना, या विवाद का सर पूरे दुनिया के अन्य देशों में देखने को मिलता है | जहां किसी एक देश की गलती या लापरवाही से दूसरे देशों को भी महामारी का सामना करना पड़ता है | पिछले कुछ दिनों से रसिया और यूक्रेन के बीच हो रहे हैं युद्ध ने पूरी दुनिया के अर्थव्यवस्था को हिला कर रख दिया था | लोग अभी इस नुकसान से उभर भी नहीं पाए थे कि इसराइल और हमास आपकी बीच युद्ध होने लगी |
इसराइल और आवास के बीच हो रहे हैं युद्ध के असर अब धीरे-धीरे दिखाना शुरू हुए हैं एक्सपर्ट का कहना है कि दोनों देशों के बीच हो रहे युद्ध के असर लॉन्ग टाइम में पूरी दुनिया को नुकसान पहुंचा सकती है |
Gold-Silver Price in Diwali: मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक दोनों देशों के बीच हो रहे युद्ध का आसाराम सोना और चांदी के भाव पर पढ़ने वाला है | पिछले कुछ समय से सोना और चांदी के भाव में कुछ कमी देखने को मिल रही थी लेकिन अब अचानक से इंडिया भाव में उछाल देखने को मिल रहा है | बता दे की समय त्योहारों का सीजन आने वाला है, ऐसे बोलो सोनी और चांदी की खरीदारी खूब करते हैं | लेकिन अगर हालात यही रहे तो सोना चांदी खरीदने के लिए लोगों को अपनीजब अधिक करनी होगी |
- 12th Pass Govt Jobs 2024: 12 पास सरकारी नौकरी 2024, 12विं पास युवाओ के लिए निकली भर्ती यहाँ करे आवेदन
- Sarkari Naukri Bharti 2024 UP: सरकारी नौकरी की भर्ती 2024 UP, विभिन्न पदों पर निकली भर्ती यहाँ करे आवेदन
- Railway Jobs for 12th pass : रेलवे भर्ती कॉम 12th pass 2024, बिना परीक्षा मिलेगी नौकरी, यहाँ करे आवेदन
- रेलवे Police भर्ती 2024 : Railway Police Bharti 2024, कांस्टेबल 4660 पदों पर होगी भर्ती यहाँ करे आवेदन
- दिल्ली आंगनवाड़ी भर्ती 2024 : Delhi Anganwadi Vacancy 2024, 10विं पास के निकली भर्ती, यहाँ करे आवेदन
Gold-Silver Price in Diwali: बढ़ सकते हैं सोना चांदी के भाव
Gold-Silver Price Today: इस समय सोने का भाव 58000 प्रति 10 ग्राम है | लेकिन अब धीरे-धीरे सोने चांदी के भाव में बढ़त देखने को मिल रही है | बता दें कि दिसंबर 16 वायदा गुरुवार को 134 रुपए या 0.23% की बढ़त के साथ 580745 पर आई 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था इस बीच दिसंबर चांदीवाडा 410 रुपए या 0.59% की बढ़त के साथ 69836 रुपए प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रहा था | रिपोर्ट से मुताबिक दोनों की कीमतों में लगा था बहुत जारी है | एक्सपर्ट्स का मानना है कि सोना और चांदी के भाव 60,000 से अधिक बढ़ सकते हैं |
सोना चांदी के भाव बढ़ने की वजह
Gold-Silver Price in Diwali: एचडीएफसी सिक्योरिटीज के कमोडिटी आर ई प्रमुख कांग्रेस गुप्ता ने मीडिया रिपोर्ट में कहा है कि मौजूदा इसराइल और हमास के बीच हो रहे युद्ध के कारण पीली धातु को समर्थन दिया गया है, हुआही केंद्रीय बैंकों के बीच इसकी सुरक्षित निवेश अपील बढ़ा दी गई है | दूसरी ओर अमेरिकी फेदाद अधिकारियों के नाम संकेत ऑन के कारण सोने की कीमतों को बढ़ावा मिल रहा है |
- सेलो टेप बनाने का बिजनेस: ऑनलाइन चाहे खाना बीके या कपड़ा, इसकी जरूरत तो पड़ेगी ही
- बैटरी स्वैपिंग का बिजनेस: सरकार की एक पॉलिसी भी करेगी मदद
- जल्दी भी और मजेदार भी: शुरू करें पास्ता बनाने का बिजनेस, 100 किलो हर घंटे