Navratri Business Ideas: स्वागत है दोस्तों आपका आज के हमारे इस लेख में जहां एक बार फिर से हम आपके लिए एक और नई जानकारी लेकर आए हैं | दोस्तों यदि आप इस समय बिजनेस आइडिया की तलाश में और किसी ऐसे में बिजनेस आइडिया की तलाश कर रहे हैं जिसे आपका जिसे आप कम निवेश के साथ शुरू कर सकते हैं, तो आप बिलकुल सही जगह पर आये है |
Evergreen Business ideas: आज इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे बिज़नेस आइडियाज के बारे में बताने वाले है जो सदाबहार बिज़नेस है (Evergreen Business ideas). और in सभी Business Ideas को आप बहुत ही कम निवेश के साथ आसानी से शुरू कर सकते | यदि आप को in सभी बिज़नेस के बारे में पूरी जानकारी चाहिए तो आप इस लेख को पूरा जरुर पढ़ें |
लेकिन उससे पहले आप सभी से एक निवेदन है की यदि आप Business और Online पैसे कमाने में रूचि रखते है तो आप हमारे Whatsapp Group को जरुर ज्वाइन करे वहां आपको सभी जानकारी घर बैठे ही प्राप्त हो जाएगी |
- सेलो टेप बनाने का बिजनेस: ऑनलाइन चाहे खाना बीके या कपड़ा, इसकी जरूरत तो पड़ेगी ही
- बैटरी स्वैपिंग का बिजनेस: सरकार की एक पॉलिसी भी करेगी मदद
- जल्दी भी और मजेदार भी: शुरू करें पास्ता बनाने का बिजनेस, 100 किलो हर घंटे
- स्ट्रॉबेरी की खेती का बिजनेस: पहले इस बिजनेस का आनंद सिर्फ ठंडी जगाहें उठाया करती थी लेकिन अब ऐसा नहीं है क्योंकि ….
- टेम्पर्ड ग्लास बनाने का बिजनेस: ज्यादा कुछ नहीं बस एक मशीन ही काफी है शुरू करने के लिए
Navratri Business Ideas in Hindi
Navratri Business Ideas: अक्टूबर का महीना हमारे लिए फेस्टिवल सीजन होता है | जहां एक के बाद एक त्यौहार आते रहते हैं | जिस वजह से बाजार लोगों से काफी भरा हुआ रहता है | क्योंकि सभी लोग त्योहार के लिए खूब सारी शॉपिंग करते हैं | सबसे अच्छी बात यह होती है की बाजार में लोग ज्यादा होने की वजह से हर एक तरह का प्रोडक्ट बिक जाता है | ऐसे में अगर कोई व्यक्ति बाजार में बिजनेस करने के नियत से कदम रखा हैतो वह कामयाब हो जाता है | और कम समय में ज्यादा से ज्यादा मुनाफा कमाता है |
कुछ ही दिनों में नवरात्रि शुरू होने वाली है उसके बाद करवा चौथ, दशहरा, धनतेरस, दिवाली, और बड़े-बड़े त्यौहार आने वाले हैं | इसका मतलब यदि कोई इंतजार वालों में कोई भी बिजनेस शुरू करता है तो उसका सफल होने के ज्यादा चांस है | क्योंकि त्योहारों में लोग ज्यादा से ज्यादा शॉपिंग करते हैं जिस वजह से बाजारों में धन की बारिश होती है | बड़े से छोटे व्यापारी हर कोई अच्छा मुनाफा कमाता है |
नवरात्रि में शुरू करें यह बिजनेस आइडिया
Navratri Business Ideas: दोस्तों यदि आप इस समय बिजनेस शुरू करने के बारे में सोच रहे हैं या किसी बिजनेस आइडिया की तलाश में है | तो मुझे आपके लिए बिल्कुल सही मौका है किसी बिजनेस को शुरू करने का, यदि आप इस समय किसी भी बिजनेस को शुरू करते हैं तो आपको सफलता हासिल करना मैं आसानी होगी |
आज हम आपको कुछ ऐसे बिजनेस आइडिया के बारे में बताने वाले है जिन्हें आप नवरात्री में शुरू कर सकते और कम समय में ज्यादा मुनाफा कमा सकते हैं | आप चाहे तो वह सभी वीडियो त्योहारों के खत्म होने के बाद भी चला सकते हैं | क्योंकि हम आपको जो भी बिजनेस आइडिया बताएंगे वह सभी एवरग्रीन (Evergreen Business ideas) यानी कि सदाबहार बिजनेस आइडिया है |
ब्रेकफास्ट काउंटर
Navratri Business Ideas: नवरात्रि में आप एक ब्रेकफास्ट काउंटर शुरू कर सकते हैं | क्योंकि नवरात्रि में आम लोगों के अलावा काम काम काज करने वाले बड़े-बड़े व्यक्ति भी व्रत रखते हैं | ऐसे में लोग बाहर में किसी ऐसे फूड स्टॉल की तलाश करते हैं जहां साफ सफाई के साथ खाना मिलता हो | भैया साफ सफाई का ध्यान रखते हुए एक ब्रेकफास्ट काउंटर शुरू करते हैं तो आप ज्यादा से ज्यादा कस्टमर अपने ब्रेकफास्ट काउंटर पर लेकर आ सकते हैं |
- Online Business Ideas: केवल ₹699 में शूरू करें ये ऑनलाइन बिजनेस, लाखों क्या करोड़ों में होगी कमाई
- Online Business Ideas: ना निवेश, ना Risk, ना Loss, घर बैठे ही दोस्तों के साथ शुरू करें ये Online Business, कमाई 40,000 महिना
- Small Business ideas: ₹10,000 में शुरू करें ये Evergreen Business, और महीने के 50,000 हजार रूपए कमाएं
Juice and Shakes Counter
Navratri Business Ideas: नवरात्रि में दूसरा बिजनेस आइडिया आप एक Juice and Shakes Counter शुरू कर सकते हैं | आज के समाचार हर कोई अपने ख्याल रखता है, और नवरात्रि में व्रत रखने के बाद लोग अक्सर Juice and Shakes Counter तलाश करते हैं | जहां से वह एनर्जी ड्रिंक, और फ्रूट जूस पीते हैं | इसके अलावा Juice and Shakes Counter एक सदाबहार बिजनेस आइडिया है | यदि आप इस बिजनेस को शुरू करते हैंतो आप हर महीने 25-30 हज़ार आसानी से कमा सकते हैं |
टेंट बिजनेस | Tent Business
Navratri Business Ideas: तीसरे नंबर पर जो बिजनेस आइडिया है वह है टेंट बिजनेस | बता दे की टेंट बिजनेस एक एवरग्रीन बिजनेस आइडिया है | लेकिन आप चाहे तो नवरात्रि में इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं, क्योंकि नवरात्रि के दौरान माता का जागरण काफी अधिक संख्या में आयोजित किया जाता है | ऐसे मैं टेंट बिजनेस शुरू करते हैं कम समय में ही बिजनेस को सफल बना सकते हैं |
आइसक्रीम पार्लर
Navratri Business Ideas: आइसक्रीम पार्लर एक ऐसा बिजनेस आइडिया है जो गर्मियों में काफी चलता है | लेकिन आप चाहे तो इस नवरात्रि में भी शुरू कर सकते हैं | क्योंकि लोग सर्दियों में भी आइसक्रीम का सेवन करते हैं | आइसक्रीम पार्लर शुरू करने के लिए सबसे पहले आपको एक अच्छी जगह पर है शॉप खोलनी है | उसके बाद आपको आइसक्रीम कंपनी की फ्रेंचाइजी लेनी है जीसके बाद आप आइसक्रीम पार्लर बिजनेस शुरू कर सकते हैं |
- 12th Pass Govt Jobs 2024: 12 पास सरकारी नौकरी 2024, 12विं पास युवाओ के लिए निकली भर्ती यहाँ करे आवेदन
- Sarkari Naukri Bharti 2024 UP: सरकारी नौकरी की भर्ती 2024 UP, विभिन्न पदों पर निकली भर्ती यहाँ करे आवेदन
- Railway Jobs for 12th pass : रेलवे भर्ती कॉम 12th pass 2024, बिना परीक्षा मिलेगी नौकरी, यहाँ करे आवेदन
- रेलवे Police भर्ती 2024 : Railway Police Bharti 2024, कांस्टेबल 4660 पदों पर होगी भर्ती यहाँ करे आवेदन
- दिल्ली आंगनवाड़ी भर्ती 2024 : Delhi Anganwadi Vacancy 2024, 10विं पास के निकली भर्ती, यहाँ करे आवेदन
फूल पत्तियों का बिजनेस
Navratri Business Ideas: फूल पत्तियों का बिजनेस एक ऐसा बिजनेस है जिसे आप चाहे तो नवरात्रि में शुरू कर सकते हैं और उसके बाद भी इस बिजनेस को चला सकते हैं | क्योंकि त्योहारों में लोग अपने घरों को सजाने के लिए फूल पत्तियां खरीदते हैं | और यह काफी चलने वाला बिजनेस आइडिया है,जिसे आप कम निवास के साथ शुरू कर सकते हैं | (Evergreen Business ideas)